समाचारपानी लेकर ट्रेन पर चढ़ते वक्त मनोज नामक यात्री फिसला, गोंदिया एक्सप्रेस...

पानी लेकर ट्रेन पर चढ़ते वक्त मनोज नामक यात्री फिसला, गोंदिया एक्सप्रेस से दोनों पैर कटा – मिर्जापुर




-दिनांक 13.03.2023 गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया एक्स. से मिर्जापुर स्टेशन पर एक यात्री मनोज कुमार का दोनों पैर कटा।

दिनांक 13.03.2023 को ऑन ड्यूटी हे0कां0 प्रेम नाथ शुक्ला द्वारा सूचना दी गयी कि गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया एक्स. समय 21.56 मिर्जापुर प्लेटफार्म नम्बर 02 पर आयी तथा समय 22.04 बजे रवाना हुयी। चलती गाड़ी में पानी लेकर चढ़ते समय एक यात्री का हाथ फिसल जाने के कारण वह प्लेटफार्म व ट्रेन के नीचे आ गया जिससे उसका दोनों पैर कट गया। सूचना पर

सहा0उप निरीक्षक नरेन्द्र दुबे मय स्टाफ मौके पर पहुँचे तथा डिप्टी एस0एस0 मिर्जापुर को, एम्बुलेंश को तथा रेलवे डाक्टर हेतु मेमो देने हेतु सूचना दिया गया। प्रभारी निरीक्षक को घटना से अवगत कराया गया जो मौके पर पहुँचे घायल यात्री से जानकारी ली गयी तो उसने अपना नाम मनोज कुमार उम्र 38 वर्ष बताया तथा बताया कि मैं मेरी माँ पत्नी व बच्चे मैहर से मड़ियाहुँ तक यात्रा कर रहे थे कि पानी ले कर चलती गाड़ी में चढ़ते समय यह घटना हो गयी। कोच संख्या एस-10 बर्थ संख्या 41, 42 मो.नं. 9794647815 बताया। घायल यात्री को एम्बुलेंस 108 से कां0 रामाश्रय पाल व जीआरपी हे0कां0 रामधारी यादव के साथ समय 22.58 बजे इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। कन्ट्रोल के मध्यम से सूचना देकर घायल व्यक्ति के परिवार को कैलहट में उतरवाया गया है तथा गाड़ी संख्या 12296 से मिर्जापुर लाया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं