समाचारपापुलर हॉस्पिटल मिर्जापुर द्वारा पॉपुलर कैंपस में सी.एम.ई का आयोजन

पापुलर हॉस्पिटल मिर्जापुर द्वारा पॉपुलर कैंपस में सी.एम.ई का आयोजन

नटवा मिर्जापुर दिनांक 24/08/2023 पापुलर हॉस्पिटल मिर्जापुर द्वारा पॉपुलर कैंपस में सी.एम.ई का आयोजन किया गया। जिसमें मिर्जापुर के नीमा समूह के डॉक्टरो का समावेश रहा। इस सी.एम. ई में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर ए के कौशिक चेयरमैन पॉपुलर हॉस्पिटल, डॉक्टर किरण कौशिक मैनेजिंग डायरेक्टर एवं जाने माने पीडियाट्रिशियन डॉ आलोक भारद्वाज जी मौजूद रहे। डॉक्टर ए के कौशिक ने निमा के अध्यक्ष डॉ ए के सिंह को पुष्पगुच्छ देकर नीमा के सभी डॉक्टरों का सम्मान किया इस कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन आर पी जैसवाल द्वारा किया गया तत्पश्चात डॉक्टर पीयूष हरि मेडिकल सुपरीटेंडेंट द्वारा पापुलर हॉस्पिटल के सेवाओं की जानकारी दी गई। डॉक्टर दिशा एवं डॉक्टर स्मृति द्वारा इनफर्टिलिटी एवं हाई रिस्क प्रेगनेंसी के बारे में डॉक्टरो से अपनी जानकारी साझा की। डॉ आलोक भारद्वाज एवं डॉक्टर अमरजीत द्वारा बच्चों की बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई अंत में डॉक्टर ए के कौशिक एवं डॉक्टर किरण कौशिक द्वारा सभी नीमा के डॉक्टरों का आभार प्रकट किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं