समाचारपार्क में हो रहा मांस का कारोबार-छिंदवाड़ा

पार्क में हो रहा मांस का कारोबार-छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा के छोटा तालाब इलाके के सुभाष पार्क में सुबह हवा लेने के लिए जाने वाले जनमानस हो जाएं सावधान क्योंकि जहां शुद्ध हवा के महत्व को जानने वाली सरकार प्रदूषण मुक्ति के लिए निरंतर रोज नए कदम उठा रही हो, पॉलिथीन बंद करने की सराहना हो रही हो ,पुरानी गाड़ियों को चलन से बाहर धुएं की वजह से करना पड़ रहा हो ,बैठक सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं ऐसे में इस पार्क में इन योजनाओं के मिशन को फेल करने के उद्देश्य से धुआं फैला कर मछली के व्यापार को पार्क में बढ़ावा देने संरक्षण देने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है। लोगों ने बताया कि इसी वजह से कुछ समुदाय के लोग वहां जाना पसंद नहीं करते दरअसल पूरा मामला यह है कि खुलेआम मछली को मारकर उसमें बकायदा लेप लगाते हैं मछली को भूजने से पार्क का समूचा वातावरण प्रदूषित वायु से भरा होता है । जहां पार्क में फूलों की खुशबू होनी चाहिए वहां मांस का यह व्यापार पार्क के सौंदर्य पर ग्रहण लगाने जैसा परिलक्षित हो रहा है ।शायद पार्क बनाने के पीछे की मंशा पर कहीं पानी फेरने का काम तो नहीं हो रहा?

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं