समाचारपार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारी अपने इलाके में जाकर सुनेंगे लोगों की समस्याएं...

पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारी अपने इलाके में जाकर सुनेंगे लोगों की समस्याएं -सूर्य दत्त पांडे



वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मिर्जापुर । शनिवार को शहर के कचहरी पेट्रोल पम्प के पास एक निजी कमर्शियल स्थान पर लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक संपन्न हुई | पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष सूर्य दत्त पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल प्रभारी ललित नारायण चौधरी उपस्थित रहे । सम्मेलन में जिला उपाध्यक्ष उमाकांत सिंह , युवा महिला अध्यक्ष सुनीता सिंह की महत्वपूर्ण उपस्थिति भी दर्ज की गयी । गौरतलब हैं कि जनशक्ति पार्टी का गठन सन् 2000 में हुआ था । मासिक बैठक में जन समस्याओं और पदाधिकारी गठन , पार्टी विस्तार हेतु मजबूती के साथ अपने पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए रूपरेखा तैयार की गयी । बैठक का संचालन विनोद चौधरी ने किया । नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा तारा जायसवाल , विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मेघालय जमील अहमद , मुन्ना कनोजिया , सुजीत पासवान , शैल कुमार अग्रहरी , सुधाकर सेठ , प्रदीप उपाध्याय , उज्वल जायसवाल , प्रशांत त्रिपाठी , मिथिलेश त्रिपाठी , अजय त्रिपाठी , राजकुमार तिवारी , अखिलेश , मिजान रवि , सरोज , अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए । पत्रकार वार्ता के दौरान सूर्य दत्त पांडे ने कहा कि जनपद मिर्जापुर के अंदर पार्टी के प्रति लोगों का रुझान जबरदस्त तरीके से दिख रहा है। तमाम दलों के लोग भी उनके संपर्क में है और पार्टी में आस्था और निष्ठा रखते हुए जो भी लोग पार्टी में आना चाहे सभी का जिला कमेटी तहे दिल से स्वागत करेगी। शैल अग्रहरी ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा की पार्टी की महिला विंग बहुत मजबूती से काम कर रही है ।अति शीघ्र महिलाएं अपनी टीम का विस्तार करेंगी, और सूची जिला अध्यक्ष को प्रेषित कर देंगी। पार्टी के नगर अध्यक्ष शैल अग्रहरि ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जहां सभी का सम्मान निश्चित है बिना किसी भेदभाव के पार्टी स्थानीय स्तर पर हो रही जन समस्याओं के निराकरण करने के लिए अति शीघ्र कैंप का आयोजन करेगा। कार्यक्रम के अंत में सूर्य देव पांडे ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामना भी दिया। सूर्य दत्त पांडे ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने इलाके की जन समस्याओं को गंभीरता से सुने और यथा शीघ्र निस्तारण का हर संभव प्रयास करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं