मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र में अब गरीब, जरूरतमंद ,कमजोर ,निर्बल, बेसहारा लोगों के लिए व समाज के सभी वर्गों के लिए पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार हेतु निशुल्क गाड़ी उपलब्ध कराई जा रही है । प्रायः देखा जाता रहा है कि तमाम कारणों की वजह से पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने हेतु विभिन्न समस्याएं आती हैं । जैसे अतिरिक्त भार या आर्थिक तंगी जैसी तमाम समस्याओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से भूत पूर्व राज्यमंत्री व समाजसेवी कैलाश चौरसिया ने निशुल्क मुक्ति धाम यात्रा रथ की उपलब्धता क्षेत्र वासियों के लिए मुहैया करा दिया है । जरूरतमंद लोग 9838014819 व 9453286606 पर फोन करके सहारा ले सकते हैं। प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि फोन पर गाड़ी बताए हुए पते पर जाएगी और जिस स्थान पर परिजन चाहेंगे वहां तक निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । बताया कि समाज सेवा ही हमारी प्राथमिकता रही है । पूर्व में भी अपने जनसंपर्क कार्यालय से लगातार कई वर्षों से बेसहारा लोगों के लिए शादी समारोह हेतु कुर्सी, बरतन आदि निशुल्क उपलब्ध कराया है ।पूर्व मंत्री के इस कार्य की प्रशंसा समाज के प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों ने किया । बताया कि आज जनमानस की समस्या को पूर्व मंत्री के द्वारा ना सिर्फ एहसास किया गया बल्कि उसके निदान के लिए यह प्रयास जनपद के लिए एक मिसाल होगा।
पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार हेतु निःशुल्क वाहन उपलब्ध -कैलाश चौरसिया
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5