समाचारपिकअप और बस की टक्कर में दो घायल ,मिर्जापुर

पिकअप और बस की टक्कर में दो घायल ,मिर्जापुर

आज दिनांक 13.10.2020 को समय करीब 13.30 बजे थाना चुनार की पुलिस चौकी सक्तेशगढ़ क्षेत्रान्तर्गत पिकअप व बस के बीच आमने सामने टक्कर हो जाने की सूचना पर चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ द्वारा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचा गया तो ज्ञात हुआ कि पिकअप यूपी 65 टी 8473 सवार राजेश पुत्र अमरनाथ निवासी कैलहट थाना चुनार मीरजापुर उम्र करीब-20 वर्ष व अमरेश पुत्र स्व0 लालचन्द्र निवासी सक्तेशगढ़ थाना चुनार मीरजापुर उम्र करीब-21 वर्ष को चोंटे आयी है जिन्हे इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सक्तेशगढ़ भेजवाया गया तथा बस यूपी 63 टी 4391 सवार किसी व्यक्ति के चोटिल होने की सूचना नही है, आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं