पिकअप पर बध हेतु लादकर ले जा रहे गोवंश को पुलिस ने किया बरामद ,मिर्जापुर

22

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा पिकअप पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे कुल 06 राशि गोवंश बरामद*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 08.08.2020 को उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह थाना अहरौरा मय हमराह के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि अहरौरा जमुई मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर का एक पिकअप आता दिखाई दिया पिकअप को रोकने का इशारा करने पर चालक पिकअप की गति तेज कर भगने लगा, पुलिस टीम द्वारा पीछा करनें पर चालक ग्राम एकली के पास पिकअप छोड़कर भगने मे सफल रहा, पुलिस टीम द्वारा पिकअप की तलाशी ली गयी तो उक्त वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 06 राशि गोवंश बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर गोवध निवारण व पशु क्रूरता का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*विवरण बरामदगीः-*
1. पिकअप चेचिस नं0-MA1ZN2EHKVHH62984
2. कुल 06 राशि गोवंश (03 बछिया व 03- गाय)
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव थाना अहरौरा, मीरजापुर।
2. हे0का0 सीताराम यादव थाना अहरौरा, मीरजापुर।
3. का0 जावेद खां थाना अहरौरा, मीरजापुर।
4. का0 कुलदीप यादव थाना अहरौरा, मीरजापुर।