समाचारपिकअप वाहन पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे कुल 07...

पिकअप वाहन पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे कुल 07 राशि गोवंश बरामद-MIRZAPUR

थाना चुनार पुलिस द्वारा पिकअप वाहन पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे कुल 07 राशि गोवंश बरामद*

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 27.12.2019 को उ0नि0 अरविन्द गुप्ता चौकी प्रभारी कजरहट थाना चुनार मय हमराह गश्त/ चेकिंग में मामूर थे इस दौरान ग्राम खंजाटीपुर के पास बिना नंबर के पिकअप का चालक पुलिस टीम को देख के वाहन की गति तेज कर भगने लगा,पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर वाहन चालक पिकअप छोड़कर भागने मे सफल रहा, पुलिस टीम द्वारा उक्त पिकअप वाहन की तलाशी ली गयी तो उसमे 07 राशि गोवंश( 04 सांड ,01 बैल,02 गाय) क्रूरतापूर्वक लादे गये मिले, इस संबंध मे थाना चुनार पर अन्तर्गत धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*विवरण बरामदगीः-*
1. बिना नंबर का पिकअप
2. कुल 07 राशि गोवंश ( 04 सांड ,01 बैल,02 गाय)
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. उ0नि0 अरविन्द गुप्ता चौकी प्रभारी कजरहट थाना चुनार, मीरजापुर ।
2. हे0का0 शिवचन्द यादव थाना चुनार मीरजापुर ।
3. का0 अभिमन्यु यादव थाना चुनार मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं