मिर्जापुर नवागत पुलिस कप्तान आशीष तिवारी को मिर्जापुर में पदभार ग्रहण करने के पूर्व ही मिर्जापुर जनपद के जनमानस के मानसिक पटल पर उनकी छवि व उनकी इमानदारी की जानकारी लोगों के दिमाग में घर कर गई थी| लेकिन चार्ज लेने के पश्चात जो लोगों के मानसिक पटल पर उनकी स्वच्छ व ईमानदार छवि का निर्माण हुआ था उसी के क्रम में उनकी कार्यशैली की जानकारी हुई तो लगा कि जल्द ही मिर्जापुर के हर छेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार या अपराध अगर किसी भी दशा में है, तो वह जल्दी दूर होना संभव प्रतीत होता नजर आ रहा है |आशीष तिवारी के कार्यशैली की चर्चा लोगों में शुरू हो गया है जिस तरीके से उन्होंने अपना भेष बदलकर नगर के तमाम सड़को ,गलियों मे घूम कर वस्तु स्थिति जानने का प्रयास किया खासतौर पर अपने विभाग के कर्मचारियों के कार्य शैली का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो व्यक्ति कार्य करेगा उसको पुरस्कृत किया जाएगा और जो कार्य से व कार्य के प्रति लापरवाही करेगा उस को तत्काल उचित दंड भी दिया जाएगा| इस कार्यवाही के पश्चात पुलिस महकमे में इस बात की दबी जुबान चर्चा है कि भाई कब कप्तान महोदय भेष बदल आ जाए इसलिए हम लोग अपने अपने व्यवहार अपने कार्य शैली को बदल ले वह शासन की मंशा के अनुरूप नियम संवत अपने अपने ड्यूटी का पालन करें ताकि कहीं से किसी भी प्रकार की शिकायत की संभावना न रहे | आपको बता दें की पिछली रात पुलिस कप्तान ने भेष बदल कर छापेमारी की जिसमें
कोतवाली शहर से ड्यूटी से गैर हाज़िर आरक्षी शमसाद अहमद को लाइन हाज़िर कर दिया गया। ड्यूटी में लगे अन्य कर्मचारी गण को आवश्यक निर्देश/चेतावनी दी गयी।
चौकी प्रभारी नटवा मुस्तैदी से वाहन चेकिंग करते हुए मिले। उनके सराहनीय कार्य पर उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
पिछली रात पुलिस कप्तान ने भेष बदल कर छापेमारी की जिसमें–MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5