समाचारपिता के दोनों नाबालिग पुत्र के गंगा में डूबने से इलाके में...

पिता के दोनों नाबालिग पुत्र के गंगा में डूबने से इलाके में कोहराम

मिर्जापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के लल्ला घाट के निकट रहने वाले दो सगे भाई के गंगा में डूबने की खबर से इलाके में कोहराम मच गया। बताया गया कि दोनों सगे भाई हैं । बताया गया कि पिता के दोनों पुत्र गंगा में डूबने से पिता के पास अब कोई भी पुत्र नहीं है। मौके पर पुलिस व नाविकों की मदद से दोनों 13 वर्षीय व 12 वर्षीय युवकों की तलाश जारी है परिजनों का रो रो के हाल बुरा है।आज दिनांक 25.11.2020 को समय करीब 14.50 बजे थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत लल्लाघाट पर गौरव मौर्या उम्र करीब-12 वर्ष व रितेश मौर्या उम्र करीब-15 वर्ष पुत्रगण रमाशंकर मौर्या निवासी लल्घाट थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर, जिनकी गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने की सूचना प्राप्त हुई है मौके पर थाना प्रभारी कोतवाली कटरा मय पुलिस बल मौके पर मौजूद है स्थानीय नाविकों व गोताखोरो की मदद से तलाश की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं