समाचारपिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में मीरजापुर को प्रथम व मऊ को मिला द्वितीय...

पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में मीरजापुर को प्रथम व मऊ को मिला द्वितीय स्थान-MIRZAPUR

दिनांक-16-07-2017 को प्रारम्भ होकर दिनांक-18-07-2017 तक चलने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस के वाराणसी जोन की 21 वीं जोनल एलार्म एफिशिएन्सी रेस एवं रायफल, रिवाल्वर/पिस्टल,कार्बाईन शूटिंग प्रतियोगिता का आज दिनांक-16-07-2017 को आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उद्धाटन 39 वीं वाहिनी पीएसी के खेल मैदान पर किया गया। इस अवसर पर निर्णायक सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक डा0 जन्मेजय सिंह, मेजर कृपाशंकर सिंह, पी0सी0 जयचन्द्र शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन मीरजापुर, पत्रकार बन्धुओं के साथ ही खेल में भाग लेने वाली वाराणसी जोन की टीमें उपस्थित रहीं।
उक्त प्रतियोगिता में आज दिनांक-16-07-2017 को होने वाली एलार्म एफिशिएन्सी रेस में वाराणसी जोन की कुल 08 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्तरों पर सभी टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, जिससे प्रतियोगिता काफी रोमांचक रही। कड़ी प्रतिस्पर्धा के पश्चात प्रतियोगिता के विभिन्न स्तरों पर मिले अंको के आधार पर *जनपद मीरजापुर की टीम ने प्रथम स्थान व जनपद मऊ की टीम ने द्वितीय स्थान* प्राप्त किया। जनपद भदोही व जनपद सोनभद्र की टीमें ने अपरिहार्य कारणों से उक्त प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया।
*कल दिनांक-17-07-2017 को उक्त प्रतियोगिता में रायफल शूटिंग स्पर्धा का व दिनांक-18-07-2017 को रिवाल्वर शूटिंग स्पर्धा का आयोजन थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत स्थित बड़गावां फायरिंग बट पर किया जायेगा तथा प्रतियोगिता का समापन पुलिस उप महानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर द्वारा दिनांक-18-07-2017 को पुलिस लाईन मीरजापुर में किया जायेगा, जिसमें महोदय द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया जायेगा।⁠⁠⁠⁠*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं