वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*आज दिनांक 28.10.2020 को समय लगभग 20.30 बजे थाना कोतवाली देहात के चौकी करनपुर अंतर्गत मीरजापुर रीवा मार्ग पर टाड गांव रसुल ढ़ाबा के पास हलिया के तरफ से ड्यूटी के लिए मोटरसाईकिल से मीरजापुर जा रहे पीआरडी के जवान शंभू यादव पुत्र जमुना प्रसाद उम्र लगभग-50 वर्ष का मीरजापुर से हलिया की तरफ जा रहे पिकअप वाहन यूपी 63 पी 2519 से एक्सीडेन्ट हो गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी, मौके पर चौकी प्रभारी करनपुर मय पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पिकअप मय चालक के हिरासत में लेकर, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*