मड़िहान मीरजापुर
शनिवार की रात पीआरवी संख्या 1093 थाना क्षेत्र के जमुई मे भ्रमण कर रही थी कि रात के करीब साढ़े बारह बजे इलाहाबाद बैंक जमुई के सामने एक काले रंग का सड़क पर झोला दिखाई दिया पुलिस ने इसे उठाकर अपने पास रखते हुए आस पास चक्रमण करके देखा और कलवारी तक गये लेकिन कोई मिला नही पुलिस ने जब बैग को खोला तो उसमे मिले आधार कार्ड से मालूम हुआ कि वह सिंगरौली जिले अवधेश सिंह पुत्र नारद सिंह का है उस बैग मे दो सीट पैंट शर्ट ,टी शर्ट ,दिल्ली से मिर्जापुर का ट्रेन का टिकट ,पांच हजार एक सौ साठ रूपया नकद और एक डायरी मिली डायरी मे मिले नंम्बरों पर फोन करके बताया गया तो परिजनो ने बताया कि रात साढ़े आठ बजे फोन आया था उसके बाद से ही मोबाईल लग नही रहा है उसके बाद पीआरवी गाड़ी ने सारा सामान मड़िहान थाने मे सुपुर्द कर दिया और समाचार लिखे जाने तक कोई बैग लेने पहुंचा नही था |
पीआरवी को मिला लावारिश बैग थाने को किया सुपुर्द-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5