समाचारपीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक...

पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

VIRENDRA GUPTA 9453821310-

मीरजापुर, 23 नवम्बर, 2020- वाराणासी खण्ड स्नातक/शिक्षक द्विवार्षिक निर्वाचन का मतदान जनपद में दिनांक 01 दिसम्बर, 2020 को सम्पन्न होना है। जनपद में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने के उद्देय से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज नगर के महुवरियां स्थित राजकीय इंटर कालेज में चल रहे पीठीसीन अधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर को निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान में कोई भी गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए इसके लिए हर आवश्यक इंतजाम करने के साथ ही मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। राजकीय इंटर कालेज में प्रथम पाली में पीठासीन अधिकारी और तीन पोलिंग आफिसर का प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया है। 54 पोलिंग पार्टियों का चयन किया गया था प्रत्येक पार्टी में चार आदमी का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 36 माइक्रों आब्जर्वर का प्रशिक्षण चल रहा है। मंगलवार को जिला पंचायत के सभागार में सेक्टर मजिस्टेªट और जोनल मजिस्टेªट का प्रशिक्षण होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि निर्वाचन हेतु टोली दिनांक 30.11.2020 को प्रात 7.00 बजे मतदान हेतु महत्वपूर्ण सामाग्री राजकीय इंटर कालेज महुवरियां से प्राप्त कर अपने-अपने गंत्वय मतदान स्थल के लिए रवाना होगी। मतदेय स्थल पर पोलिंग पार्टी पहुंचकर सबसे पहले मतदान स्थल का निरीक्षण कर ले उसके बाद पुनः प्राप्त सामानों का गहनता से प्ररीक्षण कर लें। यदि किसी प्रकार की त्रृटि समझ में आती है तो इसका समाधान अपने सेक्टर मजिस्टेªट के माध्यम से करा लें। मतदान प्रातः 8.00 बजे से अनिवार्य रूप से प्रारंभ होगा जो सांय 5.00 बजे तक अनवरत चलेगा। उक्त महत्वपूर्ण प्रक्रिया आपको मतदान प्रारंभ करने के लिए निर्धारित समय 8.00 बजे तक अनिवार्य रूप से करा लेना हैं तथा आपकों ठीक 8.00 बजे अपने मतदान स्थल पर मतदान प्रारंभ करा देना है। इसी प्रकार प्रत्येक दो घंटे पर पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी में पड़े हुए मत की संख्या को नोट करेगें। मतदान समाप्ति के पांच मिनट पूर्व यदि मतदाताओं की लाईन मतदेने हेतु लगी हुई तो पीठासीन अधिकारी पंक्ति में खड़े सभी मतदाता कि गठना कर उनकी संख्या में अपने लघु हस्ताक्षर सहिमत पर्चीयां तैयार कर अंतिम मतदाता को एक नंबर की पर्ची देते हुए क्रमश पहले मतदाता तक पर्ची का वितरण करेगें एवं उसी क्रम में सभी मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित करायेगें। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, परियोजना निदेशक, डीपी आरआंें इत्यादि मौजूद रहें हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं