पीड़ित बनवासी पहुंचे कप्तान कार्यालय-MIRZAPUR

34

मिर्जापुर पुलिस कप्तान के यहां आज मुसहर जाति (बनवासी)के लोग अपनी दर्द भरी दास्तां बताने पहुंचे ।प्रार्थना पत्र के मुताबिक सुमारू मूसहर पुत्र स्वर्गीय भगवती मुसहर निवासी ग्राम रायपुर पुख्ता थाना पडरी तहसील सदर जिला मिर्जापुर ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि उनके मडई मैं आग लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। इन बन वासियों का आरोप है कि जब इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी गई तो पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया। आरोप है कि मडई कच्चे घर में आग लगाने के बाद उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया व उनको मारा पीटा भी गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री योजना के तहत मुसहर के आवास बनाए जाने हैं जिसमें तीन मकान बनने के बाद बाकी दो मकान जब बनने लगा तब इनके घरों को आग के हवाले कर दिया गया।