समाचारपीपल का पेड़ लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत नगर विधायक के द्वारा -मिर्जापुर

पीपल का पेड़ लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत नगर विधायक के द्वारा -मिर्जापुर

9453821310,विन्ध्याचल के महुआरी कला के बघरा तिवारी प्राथमिक विद्यालय में *गंगा वृक्षारोपण सप्ताह* का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र पीपल का वृक्ष लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मंच से सभा को संबोंधित करते हुए ग्रामीणों से कहा कि आज पेड़ की अहमियत ज्यादा रखनी चाहिए जिस प्रकार से आज वृक्षों का अंधाधुंध कटाई गयी है उसी का परिणाम है जो आज का तापमान अधिक हो गया है और इस गर्मी से सभी जीव त्राहि-त्राहि कर रहा है इसलिए हमे आने वाले पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य और उनके शुद्ध और सरल जीवन हेतु वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि *वन नही तो हम नही* *जीवन में हरियाली लाना है तो सबको 5 पौधे लगाना है।*
इस दौरान उन्होंने *ग्रामवासियों को सहिजन का पौधा और कई उपयोगी पौधों का वितरण भी किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को 5-5 पौधे अपने भूमि पर लगाने और उसका संरक्षण करने के लिए भी संकल्प भी दिलाया।*
उन्होंने कहा कि यदि आज सभी वृक्षों का दोहन हम लोग ही कर लेंगे तो आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी इसलिये हमे पेड़ लगाकर रखना चाहिए जैसे हमारे पूर्वजों न हमारे लिए पेड़ लगाकर छोड़ गए है।
इस दौरान साथ में D.F.O. राकेश चौधरी,S.D.O नरेन्द्र बहादुर सिंह,वन क्षेत्राधिकारी अजय सिंह,वन रक्षक लवकुश शुक्ला, शिवकुमार,वन दरोगा प्रभात सिंह,विकास उपाध्याय तथा ग्राम प्रधान विनोद कोल,पंडित शिवानंद दुबे पूर्व प्रधान,जगदीश दुबे,गणेश दुबे आदि के साथ सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं