समाचारपीसीएस की परीक्षा में एक छात्रा की मदद के लिए दूसरी छात्रा...

पीसीएस की परीक्षा में एक छात्रा की मदद के लिए दूसरी छात्रा का हुआ इस्तेमाल


नकल विहीन व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केन्द्रो का किया निरीक्षण

मीरजापुर, 24 अक्टूबर, 2021- लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित पी0सी0एस0-2021 परीक्षा में जनपद मीरजापुर के 24 परीक्षा केन्द्रो पर सम्पादित की गयी। नकल विहीन पारदर्शी व निष्पक्ष परीक्षा सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकारव पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह संयुक्त रूप से प्रथम पाली के परीक्षा केन्द्र आर0 कन्या इण्टर कालेज एवं बाबू लाल जायसवाल इण्टर कालेज (बी0एल0जे0) के विभिन्न कक्षो में जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आर कन्या इण्टर कालेज में परीक्षा दे रहे धमेन्द्र कुमार, मिथलेश कुमार, कन्हैया कुमार त्रिपाठी, संतोष कुमार चंन्द्रवंशी, कुमारी पूनम एवं सियाराम के प्रवेश पत्र, आधार कार्ड तथा फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर का मिलान कर जाॅच की गयी। इसी प्रकार बी0एल0जे0 इण्टर कालेज में सिद्धार्थ कुमार, अरशद जावेद, कुमारी पूजा प्रकाश, अखिलेश बहादुर सिंह, विकास कुमार के अभिलेखो की जाॅच की गयी जो सही पाया गया। बी0एल0जे0 कालेज के बरामदे में दो छात्राओ के सीट लगाने के बारे में जिलाधिकारी द्वारा जानकारी करने पर बताया गया कि कुमारी मीनता सिंह दिव्यांग है जिसे लिखने के लिये सहयोगी कुमारी खुशबू सिंह को बैठाया गया था परीक्षा दे रही थी। जिलाधिकारी इनके नाम आधार कार्ड, प्रवेश पत्र आदि को देखा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता व निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपद के 24 स्कूला में परीक्षा केन्द्र बनाया गया जिसकी निगरानी हेतु 08 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 08 सेक्टर पुलिस अधिकारी, 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी हैं। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल भी जनपद के परीक्षा केन्द्रो पर भ्रमण करते हुये निरीक्षण किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं