समाचारपुण्य तिथि पर पार्टी संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल को किया गया याद

पुण्य तिथि पर पार्टी संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल को किया गया याद


अपना दल एस ने दोहराया किसान कमेरा समाज को न्याय दिलाने का संकल्प

-विकास के मामले में मिर्ज़ापुर जनपद को मॉडल बनाना है उद्देश्य- आशीष पटेल

मिर्ज़ापुर, 17 अक्टूबर। अपना दल एस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि पिछड़ो, दलितों, वंचितों, किसान-कमेरा समाज को शासन सत्ता में भागीदारी दिलाना अपना दल एस का मुख्य उद्देश्य है। पार्टी के संस्थापक यश:कायी बोधिसत्व डॉ. सोनेलाल पटेल ने जो सपना देखा था, उसे पूरा करने की दिशा में पार्टी काम कर रही है। उम्मीद ही नहीं, पूरा विश्वास है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में हम अपने उद्देश्यों में सफल होंगे ही।
आशीष पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी की सोच हमेशा सकारात्मक व विकास की रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष इस जिले की सांसद भी हैं। उनके दिमाग मे यहां के विकास का जो खाका है, उसके अनुसार निश्चित रूप स्व यह जिला पूरे प्रदेश में ही नहीं, आने वाले दिनों में पूरे देश का मॉडल बनेगा। श्री पटेल रविवार को स्थानीय सिटी क्लब मैदान में अपना दल एस द्वारा डॉ. सोनेलाल पटेल की पुण्य तिथि पर आयोजिय श्रद्धांजलि सभा को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सांसद के पिछले कार्यकाल में मिर्ज़ापुर जनपद में कई ऐसे कार्य हुए, जिनके परिणाम बाद में सामने आएंगे। केंद्रीय विद्यालय, फोर लेन सड़क, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज इनमे प्रमुख हैं। आने वाले दिनों में इसी तरह के और भी बड़ी परियोजनाएं देखने को मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि आज का दिन डॉ. सोनेलाल पटेल के सपनो को पूरा करने के लिए संकल्प लेने का दिन है। जिस कमेरा किसान समाज के उत्थान के लिए उन्होंने पूरा जीवन समर्पित कर दिया, उस समाज की शासन सत्ता में समुचित भागीदारी तय कराने के लिए हमारी पार्टी सतत प्रयास कर रही है। आगे भी करती रहेगी।
इसके पहले मुख्य अतिथि सहित उपस्थित पार्टीजन ने डॉ. सोनेलाल पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इं. रामलोटन बिंद व संचालन युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय पटेल ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव किसान मंच रमाकांत पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किसान मंच जवाहर सिंह पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किसान मंच सुनील सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता मंच रमेश सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष चिकित्सा मंच डॉ एस पी पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच दुखरन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच रामवृक्ष बिंद, प्रदेश महासचिव किसान मंच रामसमुझ पटेल, महासचिव शिक्षक मंच लाल बहादुर पटेल, महासचिव चिकित्सा मंच डॉ आर के पटेल, प्रदेश महासचिवसचिव आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव महिला मंच रीता देवी, ज्ञानशीला सिंह, कीर्ति केसरी, ज्ञान चंद कनौजिया, रवि शंकर पटेल, दिलीप पटेल, घनश्याम पटेल, अभिषेक पांडे, राजेंद्र प्रसाद, वंश बहादुर पटेल, अवधेश पटेल, रितेश सिंह पटेल, आरिफ खान, सुनील सिंह पटेल, हीरामणि कोल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर चौहान आदि उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं