: छानबे। –
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी जी के पुण्य तिथि पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी छानबें कैम्प कार्यालय नौगाव में मनाया गया । जिसमें ब्लाक के समस्त पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण तथा सम्मानित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गण भी उपस्थित रहे । अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष शशि शंकर मिश्रा ने किया। उपस्थित लोगों में सर्व प्रथम ब्लाक अध्यक्ष शशि शंकर मिश्रा ने राजीव गाँधी जी के दर्पण पर पुष्प माला अर्पित कर दीप जलाकर स्वर्गीय राजीव गाँधी जी के पुण्य तिथि को याद किया गया उनके द्वारा लाई गई कम्प्युटर क्रांति जो कि आज देश में मुख्य रूप से उपयोगी है साथ ही सभी उपस्थित कांग्रेस जनों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। उपस्थित लोगों में ब्लाक अध्यक्ष शशि शंकर मिश्रा, ब्लाक उपाध्यक्ष मृत्युंजय यादव,ब्लाक महासचिव रहमान अली,ब्लाक सचिव दल श्रृंगार सिंह, तौलन राम हरिजन, दीपक दूबे, राम आसरे पासी, विजय मिश्रा, अनुज सिंह, विण्णु मालवीया, ईशू अली, दीपक मिश्रा, रमा शंकर, रमजान अली,अनुप सिंह, कृष्ण कांत मिश्रा,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आद्या प्रसाद दूबे, जटा शंकर पाण्डेय, श्री नागा मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
पुण्य तिथी पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5