समाचारपुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम-MIRZAPUR

पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम-MIRZAPUR

पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत आज दिनांक 18 अप्रैल 2019 को कछवा सीएचसी केंद्र पर क्षेत्र की आशाओं के बीच टीबी रोग के निवारण के संदर्भ में बैठक आयोजित किया गया। उपरोक्त बैठक में जनपद मुख्यालय से आए छय विभाग के डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा टीबी रोग की गंभीरता को बताने के साथ साथ से रोग के लक्षण जैसे 2 हफ्ते से अधिक समय से खांसी व बुखार आना, बलगम के साथ खून आना, वजन घटना, भूख का कम लगना, सीने में दर्द बना रहना, आदी बताया गया। साथ ही साथ सतीश यादव द्वारा उपस्थित आशाओं से आग्रह भी किया गया कि वह अपने निर्धारित क्षेत्रों में किए जाने वाले किसी भी राजकीय कार्यों के साथ-साथ टीबी रोग के विषय में भी क्षेत्र की जनता को जागरूक करने का विभागीय व मानवीय कार्य करें। जनता को बताएं कि जनपद के समस्त सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी जैसे भयानक बीमारी की मुफ्त में जांच व इलाज की व्यवस्था सरकार द्वारा दिए जाने के साथ साथ अब टीबी मरीजों को ₹500 का खानपान धनराशि भी प्रदान किया जा रहा है। साथ ही साथ रोगी को सुझाव दें कि वे खांसते, बोलते,व छीकते समय अपने मुंह पर मास्क या रुमाल या गमछा का प्रयोग अवश्य करें। तथा वह इधर उधर थूके ना। ऐसा कर लेने से टीबी के बैक्टीरिया हवा के माध्यम से दूसरे व्यक्ति को प्रभावित करने में असक्षम हो जाता है। और हम सभी इस प्रयास से अपने देश से टीबी जैसे जानलेवा बीमारी को 2025 तक समाप्त करने के लिए गए संकल्प को अवश्य पूर्ण कर लेंगे।
उक्त आयोजित बैठक में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सी बी पटेल के साथ साथ पंकज सिंह (heo) समरेंद्र कुमार (stls) प्रदीप कुमार(sts) प्रेम कुमार आदि उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं