पुरानी रंजिश में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, मिर्जापुर

19

*

मिर्जापुर।हलिया थानांतर्गत बंजारी कला गांव में बीती रात दीप जलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें लाठी-डंडे भी चले।इस दौरान कइयों को चोटे आईं।सूत्रों की मानें तो दोनों परिवारों में पहले से ही रंजिश है।मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से कई पर मुकदमा दर्ज किया है।