समाचारपुलिसकर्मीयों द्वारा मानवीय आधार पर दिव्यांग एवं अशक्त वृद्धजनों कराया गया दर्शन...

पुलिसकर्मीयों द्वारा मानवीय आधार पर दिव्यांग एवं अशक्त वृद्धजनों कराया गया दर्शन पूजन


*मां विन्ध्यवासिनी धाम सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मीयों द्वारा मानवीय आधार पर दिव्यांग एवं अशक्त वृद्धजनों कराया गया दर्शन पूजन —*
जनपद में स्थित प्रसिद्ध विन्ध्यवासिनी माता मंदिर में चैत्र नवरात्र मेला-2022 के दौरान मां विन्ध्यावासिनी का दर्शन पूजन करने स्थानीय दर्शनार्थियों के साथ-साथ प्रदेश के वाह्य जनपदों से भी श्रद्धालुजन अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए यहां आते है । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष-2018 में नवरात्र मेले को राज्यस्तरीय मेला भी घोषित किया जा चुका है । पुलिसकर्मीयों का मां विन्ध्यवासिनी धाम में सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ एक दूसरा मानवीय चेहरा सामने आया । मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन हेतु आयें दिव्यांग एवं अशक्त वृद्धजन को सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे महिला/पुरूष पुलिसकर्मीयों द्वारा उनकी सहायता करते हुए मां विन्ध्यवासिनी का सुलभता पूर्वक दर्शन-पूजन कराया गया । पुलिस के इस सहयोगार्थ कृत कार्य की आमजन सहित दिव्यांग व अशक्त वृद्धजन श्रद्धालुओं द्वारा भूरि-भरि प्रसंशा करते हुए पुलिस बल को आशीर्वचन प्रदान किया गया । मीरजापुर पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं