पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत के बाद आला अधिकारियों ने दिया कंधा

260


समूचा जनपद मिर्जापुर का पुलिस विभाग शोक की घड़ी में शोकाकुल दिखाई दिया।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने दिवंगत आरक्षी को कंधा देकर पुलिस परिवार के मिसाल को किया पेश।

दिवंगत आरक्षी अमरदीप सरोज को पुलिस लाइन मीरजापुर में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा राजकीय सम्मान के साथ शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की गयी ।*

आज दिनांक 07.01.2022 को थाना चिल्ह क्षेत्रांतर्गत शांस्त्री ब्रीज के पास मो0सा0 न0- यूपी 65 एएस 5018 आरक्षी अमरदीप सरोज पीएनओ-112090597 पुत्र कृष्णानन्द सरोज निवासी छातीडीह थाना जलालपुर जनपद जौनपुर जो वर्तमान समय मे यातायात पुलिस मीरजापुर मे तैनात थे । चील्ह से आते समय शास्त्री ब्रीज के पास समय करीब 02.00 बजे पीछे से आ रही चार पहिया वाहन यूपी 63 एएस 3285 ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे आरक्षी अमरदीप सरोज गंभीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर थाना चिल्ह पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर आरक्षी अमरदीप सरोज को जिला अस्पताल सदर मीरजापुर भेजवाया गया जहाँ डाक्टर द्वारा उन्हे मृत्यू घोषित कर दिया । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
*दिवंगत—* आरक्षी अमरदीप सरोज.
*स्थायी पता—* ग्राम छातीडीह थाना जलालपुर जनपद जौनपुर ।
*जन्मतिथि—* 20 जुलाई 1989.
*भर्ती तिथि—* 11 जनवरी 2011.
*यातायात में नियुक्ति तिथि—* 05.02.2021