प्रायः शिकायते मिल रही हैं कि हाइवे पर चोरी की माल बेचा जा रहा है जिस को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारी को आदेशित किया कि हाईवे पर चोरी के माल को देखते हैं धारा 41/411 आईपीसी के तहद जब्त कर लिया जाए । मिर्जापुर वाराणसी मार्ग,शक्तिनगर मिर्जापुर मार्ग, रीवा मिर्जापुर मार्ग, सोनभद्र मार्ग* पर कुछ लोग अवैध रूप से *कोयला,सरिया, तेल* आदि के बेचने की बात प्रकाश में आ रही है जो ट्रक ड्राइवरों द्वारा वाहन से चुरा कर किया जा रहा है इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा गंभीरता से लेते हुए दिनांक 20.01.2017 तक अल्टीमेटम दिया कि सभी थाना प्रभारी नोटिस देकर हाइवे पर लगे अवैध काटे हटवाये तथा आदेश का कड़ाई से अनुपालन करें। यदि दिनाक 21.01.2017 दोपहर तक यदि ऐसा पाया जाता है तो ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही करें । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को उक्त आदेश का का कड़ाई से अनुपालन करने हेतु आदेशित किया।❗❗
पुलिस अधीक्षक का कड़ा रुख, जारी किया फरमान नहीं बिकेगा हाईवे पर -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5