समाचारपुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अपनी व्यथा बताने युवक पहुंचा-MIRZAPUR

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अपनी व्यथा बताने युवक पहुंचा-MIRZAPUR

मिर्जापुर, पुश्तैनी जमीन पर विरोधियों द्वारा कब्जा किए जाने से तंग आकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर अपनी व्यथा बताने कोलाही गांव निवासी एक युवक पहुंचा ।कोलाही गांव निवासी गएपुरा चौकी थाना विंध्याचल क्षेत्र का यह युवक कई दिनों से इसी तरीके से न्याय की गुहार लगाते दर-दर अधिकारियों के यहां चक्कर लगाता फिर रहा है। युवक का कहना है कि विपक्षियों के द्वारा आराजी नंबर 371 रकबा 0.379जमीन पर जबरदस्ती बोल्डर गिरा दिए जाने से यह प्रतीत होता है कि जमीन कब्जा करने की नियत विपक्षियों की हो रही है, लिहाजा उसके साथ प्राथमिकता के आधार पर न्याय किया जाए वरना भारीक्षति होने से कोई रोक नहीं सकता। बताया गया है कि यह मामला जिलाधिकारी मिर्जापुर के आदेश से जांच हो चुकी है ,जिसकी आख्या रिपोर्ट विश्वनाथ प्रसाद पुत्र जयंती प्रसाद के पक्ष में होने के बावजूद उसके जमीन पर कब्जा होने का खतरा मंडरा रहा है। जिलाधिकारी मिर्जापुर ने इसी विवादित संपत्ति पर जांच के लिए टीम गठित किया था उसके बाद तहसीलदार के द्वारा दिनांक 11 ,9, 2018 को इस पर रिपोर्ट भी लगा दिया गया है बताया गया है कि रिपोर्ट आ जाने के उपरांत भी विपक्षियों का मनोबल कम होने के बजाय बढ़ता नजर आ रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं