समाचारपुलिस अधीक्षक के रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने अभियुक्त/गैंगेस्टर की सम्पत्ति को किया...

पुलिस अधीक्षक के रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने अभियुक्त/गैंगेस्टर की सम्पत्ति को किया गया कुर्क,मिर्जापुर


*

मीरजापुर, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने पुलिस अधीक्षक के रिपोर्ट पर दिनांक 03 अप्रैल 2021को दो अभियुक्त/गैंगेस्टर की सम्पत्ति को पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिये गये रिपोर्ट के आधार पर कुर्क करने का आदेश दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त अखलेश दूबे उर्फ अखिलेश चन्द्र द्विवेदी पुत्र रामरेखा द्विवेदी, निवासी ग्राम विसुंदरपुर एवं अभियुक्त बाबू खां उर्फ मोहम्मद आजम खां पुत्र फिरोज मोहम्मद निवासी तरकापुर मीरजापुर के सम्पत्ति को पुलिस अधीक्षक के रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने कुर्क करने का आदेश दिया गया।
अभियुक्त अखिलेश चन्द्र द्विवेदी की जमीन आराजी नम्बर 256/257 रकबा तीन विश्वा कीमत लगभग रू. 10 लाख एवं अभियुक्त बाबू खां की ग्राम फुलियारी की जमीन 35″ग” में से 0.1399 हेक्टेयर का फार्म हाउस एवं गाड़ी/कार नम्बर यूपी 63एपी5262 को जब्त कर सरकार के पक्ष में कर लिया गया। आदेश के तहत कहा गया कि यदि अभियुक्त गण उपस्थित होना चाहतें हैं तो तीन माह के अन्दर उपस्थित हो सकतें हैं।

(जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित)

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं