समाचारपुलिस अधीक्षक द्वारा आटो संचालकों से हाथ मिलाते ही संचालको का...

पुलिस अधीक्षक द्वारा आटो संचालकों से हाथ मिलाते ही संचालको का सीना हुआ चौड़ा-MIRZAPUR

पुलिस अधीक्षक ने की आटो संचालकों की मीटिंग, नियमों का पालन करने के दिये गये निर्देश*
आज दिनांक 25-05-2017 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन मारजापुर स्थित मनोरंजन कक्ष में आटो संचालकों की एक गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें समस्त आटो संचालकों को यातायात के नियमों तथा आटो रिक्शा चालक संघ मीरजापुर द्वारा जनपद में आटो रिक्शा संचालन हेतु बनाये गये नियमों की जानकारी देते हुये नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में आये दिन लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति दिलाने हेतु यातायात पुलिस एवं स्थानीय पुलिस द्वारा चलाये जाने वाले अभियान एवं कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए आटो संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे यातायात नियमों का पूर्णरूपेण पालन करें एवं अन्य से भी करायें। जनपद मीरजापुर में आटो रिक्शा संचालन हेतु आटो रिक्शा संघ मीरजापुर द्वारा बनाये गये महत्वपूर्ण नियम निम्नानुसार हैं–
1- प्रत्येक आटो में चालक सहित कुल 05 सवारी ही बैठायेंगे।
2- किसी भी आटो चालक द्वारा आटो में तेज ध्वनि में गाने नहीं बजाये जायेंगे तथा भद्दे गाने भी नहीं बजायेंगे।
3- प्रत्येक आटो रिक्शा के दाहिने ओर का हिस्सा जाली या एंगल लगाकर बन्द कर दिया जायेगा तथा विद्यालयों में लगे आटो को चारों ओर से जाली या एंगल से बन्द कर दिया जायेगा।
4- आटो निर्धारित पार्किंग स्थल पर सही तरीके से खड़ी करेंगे।
5- सभी आटो चालक यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करेंगे।
6- प्रत्येक आटो पर निर्धारित रूट अंकित होगा।
इसके अतिरिक्त जनपद के नगर क्षेत्र में चलने वाले वाहनों में हरी पट्टी, देहात क्षेत्र के वाहनों में लाल पट्टी तथा स्कूलों में चलने वाले वाहनों में पीली पट्टी लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा आटो रिक्शा चालकों का रूट निर्धारित करते हुये निर्धारित रूट पर ही आटो रिक्शा चलाने एवं अपने आटो रिक्शा पर रूट नम्बर अंकित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। नगर क्षेत्र में आटो रिक्शा हेतु निर्धारित किये गये रूट में रूट नम्बर-01 कचहरी से शास्त्री ब्रिज/विन्ध्याचल रोड, 02 स्टेशन से शास्त्री ब्रिज रोड, 03 स्टेशन से कजहरी रोड, 04 घोड़ शहीद से गुरसण्डी/भटौली, 05 रमईपट्टी (टेढ़वा) से पैड़ापुर, 06 रोडवेज से चुनार रोड, 07 शास्त्री ब्रिज से औराई रोड, 08, शीतला मन्दिर से लालगंज रोड, 09 पथरहिया से मड़िहान रोड, 10 पथरहिया से जिगना रोड हैं। सभी आटो रिक्शा चालकों के पास उनका रूट परमिट अावश्यक रूप से होना चाहिये जिसे कभी भी चेक किया जा सकता है।
आटो चालकों से किसी संदिग्ध व्यक्ति के दिखायी देने पर, लावारिस वस्तु मिलने पर अथवा अन्य किसी आकस्मिकता की स्थिति में 100 नम्बर अथवा सम्बन्धित पुलिस अधिकारी/थाना से सम्पर्क करने तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपना व्हाट्स एप्प नम्बर देते हुये व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी समस्या अथवा शिकायत से अवगत कराये जाने हेतु बताया गया।
गोष्ठी के समापन पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त आटो संचालकों से हाथ मिलाते हुये धन्यवाद देते हुये विदा किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं