समाचारपुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार समस्त थाना क्षेत्र में चलाया...

पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार समस्त थाना क्षेत्र में चलाया गया चेकिंग अभियान

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार समस्त थाना क्षेत्र में चलाया गया चेकिंग अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा फ्लाइंग स्क्वाड टीम व स्टेटिक सर्विलांस बैरियर पर चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग किया गया |

मिर्जापुर पुलिस – *शक्ति टीम द्वारा कार्यवाही जारी*
पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित शक्ति टीम द्वारा शोहदो व मनचलो पर लगाम लगाने की लगातार कार्यवाही जारी,शक्ति टीम द्वारा *कुल 02 वाहन चालान* किया गया। शक्ति टीम की लगातार कार्यवाही से स्कूल, कॉलेज के आस पास भटकने वाले मनचलो व शोहदो पर लगाम कसने में सफलता मिल रही है और स्कूल कॉलेज की छात्राओं को काफी राहत मिल रही हैं।आम जनमानस द्वारा पुलिस अधीक्षक की पहल शक्ति टीम की भूरी भूरी प्रसंशा की जा रही हैं।

मीरजापुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये सराहनीय कार्य
1. थाना को0शहर अन्तर्र्गत राकेश कुमार ने यूपी 100 को सूचना दिया कि कुछ लोग जुबली इण्टर कालेज के अन्दर घुस गये है, तथा वही पर जुआ खेल रहे है तथा सोर कर रहे है, इस सूचना पर पीआरवी 1079 तत्काल मौके पर पहुची तो जुआ खेल रहे लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, पीआरवीकर्मियों द्वारा पिछा कर अख्तर अंसारी उर्फ छोटू नि0 रमर्इपट्टी थाना को0शहर मीरजापुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तास के 52 पत्ते तथा 110 रू बरामद किया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु स्थानीय थाने के सुपुर्द किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं