समाचारमीजापुर पुलिस के थानें, चौकियों / कार्यालयों में 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती...

मीजापुर पुलिस के थानें, चौकियों / कार्यालयों में 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती समारोह का आयोजन

आज दिनांक 02-10-2019 को 150 वीं गांधी जयन्ती के अवसर पर जनपद के समस्त थानें, चौकियों / कार्यालयों में गांधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती समारोह का आयोजन परम्परागत ढंग से किया गया, पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण किया गया, तत्तपश्चात गार्द द्वारा सलामी दी गयी, इसके बाद पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के जीवन और उनके कार्यो पर प्रकाश डाला गया और उनके जीवन दर्शन,विचारधारा,राष्ट्रीय भावना,देश की आजादी में योगदान आदि के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया गया। एवं कहा गया की व्यक्ति के छोटे-छोटे कार्य ही एक दिन व्यक्ति को महान बनाते है, इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अच्छे कार्यो के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया,इसी क्रम में पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण किया गया,और थाना कोतवाली शहर में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा,थाना कोतवाली देहात में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा,थाना चुनार में क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा,थाना मड़िहान में क्षेत्राधिकारी आपरेशन द्वारा व थाना लालगंज में क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण किया गया इसके साथ ही जनपद समस्त थाना प्रभारियों,चौकी प्रभारियों द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण कर 150 वीं गांधी जयन्ती पुरे परम्परागत ढंग से मनाया गया। इस दौरान पुलिस लाईन में सहित थानों,कार्यालयों में काफी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं