समाचारपुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा शुक्रवार की परेड व पुलिस लाइन का किया...

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा शुक्रवार की परेड व पुलिस लाइन का किया गया निरीक्षण—


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

आज दिनांक 19.03.2021 शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में होने वाली साप्ताहिक परेड में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सर्वप्रथम परेड की सलामी ली गयी तदोपरान्त उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण की परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान परेड पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण के द्वारा परेड की विभिन्न कवायत की गई । इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पुलिस, डॉग स्क्वाड, फील्ड यूनिट, डायल-112 की गाड़ियों आदि का निरीक्षण किया गया एवं इत्यादि को संचालित कराकर उनकी स्थिति का निरीक्षण किया गया व सम्बन्धी को देख-रेख तथा कुशल संचालन हेतु निर्देशित किया गया । परेड पर उपस्थित पुलिसकर्मियों से शस्त्र संचालन व शस्त्राभ्यास कराया गया । परेड के दौरान प्रशिक्षणाधीन रंगरूटों के साथ-साथ अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने अपने कर्तव्यों का सही प्रकार से निर्वहन करने तथा जनता के साथ सद् व्यवहार करने हेतु प्रेरित किया गया।
बाद परेड क्वाटर गार्द के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा गार्द की सलामी लेकर, शस्त्रागार, भोजनालय, आर0टी0सी0 भोजनालय, आरक्षी बैरक, पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया गया एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गये । तत्पश्चात आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, यातायात शाखा प्रभारी, आर0टी0सी0 प्रभारी व पुलिस लाइन्स के अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं