समाचारपुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनप्रतिनिधिगण के साथ की गई बैठक—*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनप्रतिनिधिगण के साथ की गई बैठक—*


*
आज दिनांक 14.09.2021 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में जनप्रतिनिधिगण के साथ बैठक कर सुनी गई उनकी क्षेत्रीय समस्याएं एवं निस्तारण का आश्वासन दिया गया । इस दौरान विधायक छानवें राहुल प्रताप कोल, राम लौटन बिन्द व उदय पटेल (प्रतिनिधि अनुप्रिया पटेल), राजेश अग्रवाल(प्रतिनिधि नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा), रामबली पटेल(प्रतिनिधि रमाशंकर पटेल) सहित प्रभारी स्थानीय अभिसूचना इकाई, पीआरओ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं