समाचारपुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा नाराजगी प्रकट की गयी है-

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा नाराजगी प्रकट की गयी है-

खेद का विषय है कि विवेचनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में पूर्व मेंं दिये गये निर्देशों के अनुसार थाना प्रभारियों को जो टारगेट दिया गया था उसे पूर्ण नहीं किया जा रहा है। कइ थानों में 30 से ज्यादा विवेचनाएं निस्तारण हेतु शेष है जिस पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा नाराजगी प्रकट की गयी है। जिन थानों में 30 से ज्यादा विवेचनाएं निस्तारण हेतु शेष है, उनमें संबन्धित क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किल के थानों के थाना प्रभारियों की रेटिंग करके लायेंगे। पिछले 04 महीनों में जिन प्रभारी/उपनिरीक्षकगण द्वारा 10 विवेचनाओं से कम का निस्तारण किया गया है, अग्रिम मीटिंग में उनका स्पष्टीकरण लिया जायेगा। सम्बंधित निरीक्षक / ऊ0त्नी0 द्वारा की गयी विवेचनाओं के निस्तारण की सूची नीचे दी जा रही है तथा हरे व लाल रंग से अंकित विवेचक गण अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करें सम्बंधित क्षेत्राधिकारीगण अपने निकट पर्यवेक्षण में विवेचनाओं का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
———————————————————————————————————–
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के निर्देशन मे दि0-06.05.2017 को जनपद मीरजापुर में अपराधियों के विरुद्ध सघन चेकिंग की कार्यवाही कराई गई, जिसके परिणाम स्वरूप जनपद के विभिन्न थानों में कुल 02 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त व जुआ खेल रहे 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

1. *थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत 02 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

दिनांक 06.05.2017 को समय 17.15 बजे प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह थाना मड़िहान मय हमराही गश्त मे मामूर थे कि ग्राम कलवारी माफ़ी के पास अभियुक्त अर्जुन उर्फ़ बन्नू कोल नि0 कलवारी माफ़ी थाना मड़िहान को 02 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसका मु0अ0सं0 158/17 धारा 08/20 एन0डी0पी0एस0 अधि0 पंजीकृत किया गया।

2. थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत जुआ खेलते 04 जुआड़ी गिरफ्तार*

दिनांक 06.05.2017 को समय 20.45 बजे व0उ0नि0 राजेश चौबे थाना अदलहाट मय हमराही गश्त मे मामूर थे कि ग्राम समदपुर के पास अभि0 मनीष कुमार सोनी पुत्र राजकुमार सोनी नि0 परसोधा थाना अदलहाट आदि 04 नफर जुआ खेलते दिखाई दिये, जिनको पकड़ कर तलाशी ली गयी तो उनके पास से मालफण से 350 रुपया, व जामा तलाशी से 200 रुपया तथा ताश के 52 पत्ते बरामद हुए। पकड़े गए सभी अभियुक्तों का 13 जुआ अधि0 में चालान किया गया, जिसका, जिसका मु0अ0सं0 194/17 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं