पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा को0शहर कस्बा में पैदल गस्त किया गया —*

80


*जनपद मीरजापुर*
*पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा को0शहर कस्बा में पैदल गस्त किया गया —*
आज दिनांक 06-04-2022 को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा नवरात्रि /रमजान के त्यौहारों सुरक्षा व्यवस्था एवं बालिका/महिला सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में को0शहर थाना क्षेत्रांतर्गत संकट मोचन से वासलिगंज, घंटाघर चौराहा होते हुए नगर क्षेत्र में पैदल गस्त किया गया तथा आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन मे जनपद पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्रों में भारी पुलिस बल के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों पर पैदल गस्त किया गया । जनपद मीरजापुर पुलिस शांति सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने कि लिए कटिबद्ध है ।

*