*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना को0शहर का वार्षिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश —*
आज दिनांकः 14.06.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा थाना
को0शहर का वार्षिक निरीक्षण किया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सर्वप्रथम सलामी में लगी गार्द का मान-प्रणाम ग्रहण कर सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया । थाना निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, परिसर, बैरक व मेस आदि का भ्रमण कर परिसर में माल मुकदमाती वाहनों के रख-रखाव एवं परिसर की
साफ-सफाई इत्यादि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा कार्यालय भ्रमण के दौरान सीसीटीएनएस कक्ष, साइबर/महिला हेल्प डेस्क, जन-सुनवाई डेस्क आदि का निरीक्षण कर उपकरणों एवं अभिलेखों के सही रख-रखाव तथा आने वाले फरियादियों के साथ विनम्र व
सद्व्यवहार कर उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । थाना कार्यालय निरीक्षण के दौरान विभिन्न रजिस्टरों एवं महत्वपूर्ण अभिलेखों का गहनता से अवलोकन करते हुए अभिलेखों के अद्यावधिक रखने एवं उचित रखरखाव के निर्देश दिए गये । निरीक्षण के क्रम में थानें पर रखे
दंगा नियंत्रण उपकरणों का जायजा लेते हुए पुलिसकर्मियो को आकस्मिक परिस्थितियों, दंगा/बलवा से निपटने व नियंत्रण हेतु बलवा ड्रिल/अभ्यास कराया गया साथ ही साथ पुलिसकर्मियों को शस्त्र खोलने-जोड़ने सहित शस्त्र हैंडलिंग कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । थाना को0शहर क्षेत्र के संभ्रान्त व गणमान्य लोगो के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना गया तथा पुलिस के हर सम्भव सहयोग हेतु
आश्वस्त करते हुए उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित भी किया गया । थाना को0शहर पर पंजीकृत अभियोगो से सम्बन्धित विवेचकों का अर्दली रूम किया गया । इसी क्रम में थाना को0शहर पर सैनिक सम्मेलन कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं को
सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, इस दौरान पुलिसकर्मियों के आवंटित क्षेत्र सम्बन्धित बीट बुक को चेक कर किया गया तथा पुलिस कर्मियों से प्रश्नोत्तरी कर उनकी क्षेत्र तथा पुलिसिंग के सम्बन्ध जानकारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
उक्त निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना को0शहर सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।