*वैश्विक महामारी के विषम परिस्थति में नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पूरे भारत में किये गये लॉकडाउन के दौरान लगातार अपने कर्तव्यों/ दायित्वों व मानव सेवा में लगे पुलिसकर्मियों को बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत पानी पीने के लिए शीतल जल की उपलब्ध हो सके इसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा आज दिनांक 14.04.2020 को पुलिस कार्यालय पर थाना विन्ध्याचल, को0 शहर, थाना को देहात, परिवहन शाखा,अपराध शाखा/ एसओजी, अभिसूचना इकाई,महिला थाना के आरक्षी स्तर के पुलिसकर्मियों को डेढ़ लीटर के पानी के उच्च क्वालिटी के थर्मस वितरित किये गये सम्पूर्ण जनपद में आरक्षी स्तर के करीब 11 सौ पुलिसकर्मियों को उक्त थर्मस उपलब्ध कराया गया।*
होम समाचार