समाचारपुलिस कस्टडी में व्यापारी ने खाया विशाक्त पदार्थ,हालत बिगड़ी-MIRZAPUR

पुलिस कस्टडी में व्यापारी ने खाया विशाक्त पदार्थ,हालत बिगड़ी-MIRZAPUR

मड़िहान

पैसा लेनदेन के मामले में एक व्यक्ति की कथित शिकायत पर मिर्ज़ापुर निवासी एक व्यापारी पुलिसिया उत्पीड़न से तंग आकर दरोगा के सामने जहरीला पदार्थ खा लिया।हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल सीएचसी मड़िहान में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।परिजनों का आरोप है कि दरोगा द्वारा एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी।
मिर्ज़ापुर निवासी एक बर्तन व्यापारी चार वर्ष पूर्व सुलतानपुर से बर्तन खरीदा था।मिर्ज़ापुर का व्यपारी बर्तन का पैसा चुक्ता नही किया था।सुल्तानपुर निवासी पैसा वसूलने के लिए जुगाड़ लगाया।
बताते है कि क्राइम ब्रांच टीम के एक दरोगा ने पैसा दिलाने का ठेका ले लिया।व्यापारी के घर पहुँचे
ठेकेदार को पता चला कि वह मड़िहान में दुकान किया है।दरोगा सुल्तानपुर निवासी व्यपारी के साथ मड़िहान पहुँच गया।संयोग से मड़िहान थाना प्रभारी इस्पेक्टर केके सिंह क्षेत्र के दाती गांव में घटी एक घटना के शिलशिला में गये थे।क्राइम ब्रांच दरोगा निर्देश पर चहेता सिपाही को थाने के सामने दुकान से बुलाकर अंदर ले गया।व्यापारी ने बताया कि व्यापारी के पैसे चुक्ता करने के साथ एक लाख स्ट्रॉ मांग किया।इतना पैसा देने से असमर्थता जताने पर दरोगा के साथ दो तीन सिपाहियों द्वारा व्यापारी को तरह तरह की धमकी दी जाने लगी।पुलिस जब तक कुछ समझ पाती तब तक व्यापारी जेब से पुड़िया निकाल कर मुह में डाल लिया।बेहोशी की हालत देख पुलिस को जैसे सांप सूंघ गया हो।हला की पुलिस ने बुद्धिमानी का परिचय देते हुए मुह से जहर निकलवा कर साफ कराया।हालत गभीर होते देख उसे इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले गए।भर्ती कराने के बाद दरोगा पिछले दरवाजे से भाग निकला।मामले को गंभीरता से लेते हुए अपरपुलिसअधीक्षक अजय सिंह ने मड़िहान अस्पताल में व्यापारी व परिजनों से बातचीत किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं