समाचारपुलिस का ये भी चेहरा -MIRZAPUR

पुलिस का ये भी चेहरा -MIRZAPUR

9453821310-दिनांक-02-08-2018 को रात्रि करीब 10.00 बजे वाहन संख्या-UP67 T3700 के चालक भरत यादव पुत्र बसन्तु यादव नि0 छितौना थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी अपनी ट्रक को सोनभद्र से वाराणसी लेकर आ रहे थे कि रास्ते में लखनिया दरी पुल पर खड़ी ट्रक जिसका नं0-UP64 T4301 जो पहले से खराब थी से टक्कर हो गयी, जिसके कारण मौके पर वाहन चालक भरत यादव बुरी तरह से घायल होकर ट्रक के केबिन में फंस गये इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष अहरौरा मनोज कुमार ठाकुर मय फोर्स के मौके पर पहुँच कर घायस चालक को ट्रक से निकाल कर प्राथमिक उपचार हेतू CHC अहरौरा लाया गया, जहाँ डाक्टर द्वारा BHU ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया। घायल वाहन चालक को तत्काल BHU भेजवाया गया जिससे ट्रक चालक की जान बचायी जा सकी। क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाते समय एक लाख बीस हजार रूपया मिला जिसे घायल चालक की पत्नी कमला देवी व पुत्र सुनील यादव नि0 छितौना थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी से सम्पर्क कर थाना अहरौरा पर आज दिनांक-05-08-2018 को पैसा लौटाया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं