समाचारपुलिस के कार्य प्रणाली की कोई शिकायत है तो उनका फोटो खिचकर-...

पुलिस के कार्य प्रणाली की कोई शिकायत है तो उनका फोटो खिचकर- 8004143000 पर भेजें MIRZAPUR

*प्रत्येक थानो पर बीट आरक्षीयों द्वारा जन चौपाल आयोजित कर किया जा रहा समस्या का निदान* आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में समस्त प्रभारी निरिक्षक /थानाध्यक्ष को आदेशित किया गया हैं कि अपने थानो के बिट प्रभारी व बीट आरक्षी द्वारा पालन कराया जाए ।प्रत्येक थानों पर बीट आरक्षीयों द्वारा अपने -अपने बीट क्षेत्र में जन चौपाल आयोजित कर क्षेत्र की जनता से समन्वय तथा उन्हे जागरूक किया जा रहा हैं तथा उनकी समस्याओ को निवारण भी किया जा रहा हैं जन चौपाल के दौरान नागरिको बताया जा रहा हैं थाने से अथवा थाने के किसी अधिकारी/कर्मचारी के कार्य प्रणाली अथवा व्यवहार की कोई शिकायत है तो उनका फोटो खिचकर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के वाट्सअप नम्बर 8004143000 पर भेजें अपने बीट क्षेत्र में भ्रमण के दौरान बीट आरक्षी लोगो से मृदृल व्यवहार करते हुए गोपनीय सूचनाए एकत्रित करेगे लोगो को इसके प्रति जागरूक करते हुए पुलिस का सहयोग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा हैं तथा जमीन से सम्बन्धित विवाद के बारे में पुर्ण जानकारी करके . मौके का फोटोग्राफी करके एवं बीट रजिस्टर में फोटो चस्पा करते हुए बीट सूचना अकिंत किया जा रहा है जमीन विवाद में हत्या जैसी जघन्य घटना भी हो जाती हैं इस सम्बन्धित विवाद में एस0ओ0पी0 का पूर्णरूपेण पालन किया जा रहा हैं यह भी बताया जा रहा हैं कि दोबारा जमीन सम्बन्धी विवाद/अतिक्रमण करने पर समबन्धित के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा। बीट आरक्षी नागरिको को बता जा रहा है कि आपकी किसी समस्या अथवा शिकायत हो तो आवेदन पत्र मुझे दे अथवा थाने के जन शिकायत अधिकारी को अपलब्ध कराये आपकी समस्या का सामाधान किया जायेगा तथा बीट आरक्षी द्वारा नागरिको को बताया जा रहा हैं कि अपने बैक के खातो या ए0टी0एम0 के समबन्ध में किसी भी प्रकार की फोन काल आने पर कोई जानकारी नहीं देगें। इस प्रकार से काल करके साइबर अपराधियो द्वारा भोली भाली जनता का पैसा आँनलाइन ट्रांसफर कर लिया जाता हैं। इस सम्बन्ध में घटना होने पर तत्काल 100 नम्बर अथवा साइबर सेल में नियुक्त आरक्षी गणेश प्रसाद गौण के मो0 न09451082870 व आरक्षी बीरबहादुर मौर्य के मो0 नं07388658982 पर सूचना दे ।नागरिको बताया जा रहा है कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें क्योकि वर्तमान समय में बिना हेलमेट के आपको पेट्रोल भी नही मिलेगा ।साथ ही हेलमेट एवं सीट बेल्ट के लाभ एवं इनके न होने से वाली दुर्घटनाओ अथवा नुकसान से बचा जा सकेगा। बीट आरक्षी द्वारा नागरिको बताया जायेगा कि क्षेत्र मे मनचले/मनबढ़ किस्म के युवको के बारे में जानकारी करेगा जो हमेशा मोबाइल पर लगे रहते है तथा लडकियो को देखकर फब्तिया कसते हैं सीटी मारते है तथा विभिन्न प्रकार की हरकते करते हैं उनका मोबाइन एव अन्य विवरण प्राप्त कर बीट बुक में अकिंत करेगा। जन चौपाल में क्षेत्र की जनता को यह बताया जा रहा है कि परिवार के बडे लोग बच्चो/महिलाओ को घर में अकेला छोड़कर बाहर न निकले यदि आवश्यक हो तो किसी जिम्मेदार सदस्य की देख रेख में ही छोड़कर जाए ,सुनसान रास्तों अथवा शाम के समय महिलाओ एवं बच्चो को अकेले बाहर न जाने दे, महिलाए शौच के लिए ग्रुप में बाहर निकले अपने साथ सीटी ,मोबाइन लेकर ही निकलें ताकि समस्या होने पर परिवारजनो के सूचित कर सके,बीट आरक्षी द्वारा अपने क्षेत्र के लोगो को स्वयं द्वारा बनाये जा रहे कुटुम्ब रजिस्टर के बारे में जानकारी दी जा रही ताकि वे सूचनाए सही सही अकिंत कराये व अपना मोबाइल नम्बर उन्हे दिया जा रहा है कि किसी समस्या होने पर तत्काल सम्पर्क कर सकें अपने क्षेत्र के लोगो को सरकारी योजनाओ के बिषय में भी जानकारी दी जा रही हैं अपने क्षेत्र के लोगो को अपना मोबाइल नम्बर का कार्ड देते हुए किसी तात्कालिक घटना अथवा क्षेत्र में होने वाले अवैध कार्यो (अवैध खनन,पशु तस्करी,अवैध शराब का निर्माण आदि )के बारे में उक्त नम्बरो पर अवगत कराने हेतु बताया जा रहा है साथ ही लोगो मे विश्वास जगाये कि पुलिस उनकी सहायता हेतु हर समय तत्पर है एवं आपकी समस्याओ का त्वरित निस्तारण कराया जयेगा। क्षेत्र के लोगो को बतायेगे कि यदि आप थानो पर कोई मुकदमा पंजीकृत कराते है तो एफ0आई0आर0 की एक प्रति आपको निशुल्क दी जायेगी । किसी महिला से समबन्धित अपराध होने पर पूछताछ /गिरफ्तारी हेतु महिला को अधिकारी होनी चाहिए एवं अन्य अधिकारो के बारे मे बताया जा रहा है ।क्षेत्र के लोगो को पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण,पेड़ लगाने एवं साक्षरता के समबन्ध मे जागरूक किया जाता है तथा उन्हे बताया जाता हैं कि आप अपने गाँव /मोहल्लो में ग्रुप बनाकर अपनी छोटी मोटी समस्याओ का निस्तारण श्रमदान करें तथा अपने गांव को स्वच्छ एवं शांत रखने हेतु बताया जाता है। अपने क्षेत्र के लोगो को योग के लाभ बताते हुए उन्हे योगाभ्यास करने के प्रति जागरूक किया जाता कि योग करने से मानसिक एवं शारिरिक रूप से स्वस्थ्य निरोगी रहेगे तथा इससे चित्त शांत रहता है तथा मनुष्य आवेश में कोई अनुचित कार्य करने से बच जाता हैं अपने क्षेत्र की महिलाओं को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें उन्हे यह भी बताया जा रहा हैं कि वे अपने गांव/मुहल्ले में एक ग्रुप बनाकर नशाखोरी,जुआ,महिला हिंसा आदि के विरूद्ध गांव /मुहल्ले की अन्य महिलाओ को जागरूक बनाये एवं उन्हे भी अन्य महिलाओ को जागरूक करने हेतु बताया जा रहा हैं ताकि महिलाए शसक्त बनें एवं स्वयं पर होने वाले अत्याचार के सम्बन्ध में जागरूक बनें। विभिन्न प्रकार की समस्यओ हेतु बनाये गये हेल्प लाइन नम्बरो जैसे पुलिस सेवा हेतु-100, एम्बुलेंश हेतु-102,108 नम्बर महिला से सम्बन्धित समस्याओ हेतु-18001805025,पुलिस कैम्प कार्यालय के हेल्प लाइन नम्बर-9454404021 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के वाट्सएप नम्बर 8004143000 पर सम्पर्क करने हेतु बताया जा रहा है व सोशल मीडिया (फेसबुक/ट्वीटर/जी-मेल)के माध्यम से मीरजापुर पुलिस (mirzapurpolice) पर अपनी शिकायत अथवा समस्या भेजने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया जा रहा हैं साथ ही सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारीगण का नम्बर भी बताया जा रहा हैं|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं