MIRZAPUR दिनांक 22/2 /2018 को थाना अदलहाट पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त चेकिंग में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 1 कुंटल 3 किलो ग्राम नाजायज ताजा व 1 अदद 315 बोर का तमंचा तथा एक अदद कारतूस भी बरामद किया गया ।जानकारी के मुताबिक यह तस्कर बोलेरो गाड़ी से गांजा लेकर उसकी डिलीवरी जनपद जौनपुर में करने जा रहे थे। गांजा तस्करों द्वारा फर्जी तरीके से वाहन नंबर अंकित करवाकर गांजा सप्लाई किया जाता रहा है। इस कार्य के लिए गाड़ी को बकायदा मॉडिफाई करके वाहन के छत पर केबिन बनवाए गए हैं। जिसे गांजा सप्लाई में प्रयोग किया जाता है ।पकड़े गए अभियुक्तों आजाद यादव पुत्र मूलचंद यादव पशुपतेशवर चौक थाना चौक जनपद वाराणसी, कृपाशंकर केसरी पुत्र स्वर्गीय शिवदास केसरी निवासी जमालपुर व हनुमान प्रसाद यादव उर्फ राजकुमार पुत्र कृष्णदेव यादव निवासी निरंजन पुर जिला जौनपुर के बताए जा रहे हैं।
पुलिस को मिली सफलता तीन तस्कर गिरफ्त में -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5