समाचारपुलिस द्वारा 5000 रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार-MIRZAPUR

पुलिस द्वारा 5000 रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार-MIRZAPUR

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक जिगना मय हमराह द्वारा मुकदमा अपराध संख्या-300/16 में वांछित चल रहे 5000/- रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी *रमेश बिंद उर्फ जीवबोधन पुत्र हीरा लाल बिंद निवासी ग्राम बरी दुबे थाना जिगना जनपद मीरजापुर* को दिनांक-19-04-2019 को समय 21.00 बजे रात्रि में जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियुक्त द्वारा वर्ष 2014-2015 में इन्दिरा आवास हेतु ग्राम सभा द्वारा प्रस्तावित सूची में से फर्जी दस्तावेजों के आधार ब्लाक कर्मियों की मिलीभगत से अपने सगे-सम्बन्धी 45 अभ्यर्थियों को नामित कराते हुये 36 लोगों के खातों से 75-75 हजार रूपये कुल करीब 27 लाख रूपयों निकाल कर गबन कर लिया गया था। इस सम्बन्ध में तत्कालीन छानबे विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी की सूचना पर थाना जिगना में मु0अ0सं0-300/16 धारा 409,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 बनाम रमेश बिंद उर्फ जीवबोधन पुत्र हीरा लाल बिंद निवासी ग्राम बरी दुबे थाना जिगना जनपद मीरजापुर आदि कुल 42 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग का मुख्य आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा 5000/- रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयास के क्रम में दिनांक-19-04-2019 को अभियुक्त उपरोक्त को जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1- प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय थाना जिगना मीरजापुर।
2- उ0नि0 रामसूरत यादव थाना जिगना मीरजापुर।
3- कां0 श्याम शेर यादव थाना जिगना मीरजापुर।
4- कां0 अजय कुमार थाना जिगना मीरजापुर।
5- कां0 विकास कुमार थाना जिगना मीरजापुर।
6- कां0 अशोक यादव थाना जिगना मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं