समाचारपुलिस महा निरीक्षक ने कटरा कोतवाली का किया निरीक्षण ,मिर्जापुर

पुलिस महा निरीक्षक ने कटरा कोतवाली का किया निरीक्षण ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
*पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा किया गया थाना को कटरा जनपद मीरजापुर का वार्षिक निरीक्षण ।*
आज दिनांक 16.03.2020 को पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा थाना को कटरा जनपद मीरजापुर का वार्षिक निरीक्षण किया इस दौरान थाना कार्यालय के अभिलेखों का रखरखाव एंव अभिलेखों का निरीक्षण तथा थाने की साफ – सफाई एंव मेस एंव बैरको का निरीक्षण किया गया तथा थाने के समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण को कोरोना वायरस से बचने एवं सावधानी बरतने हेतु विस्तार से सुझाव दिये गये । इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा निम्न निर्देश दिये गये-
1- माल मुकदमाती को निस्तारण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये ।
2- लम्बित विवेचनाओं मुख्यतः महिला संबंधी अपराधों , पाक्सो एक्ट की विवचेनाओं , आई0जी0आर0एस0 एंव सम्पूर्ण समाधान दिवस / समाधान दिवस के प्रा0 पत्रों का समयावधि के अन्दर निस्तारित कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
3- शस्त्र प्रा0 पत्र तथा सी0वी0आर0 / पी0वी0आर0 / एम0वी0आर0 को सीटीजन चार्टर के अनुसार समयवद्ध निस्तारण की कार्यवाही करायें ।
4- एन0बी0डब्लू में शत प्रतिशत गिरफ्तारी तथा मा0 न्यायालय से संबंधित सम्मन / नोटिस का तामिला तथा जमानत प्रा0 पत्र का समय से निस्तारित करें ।
5- लम्बित एन0सी0आर0 की विवेचनाओं का निस्तारण तथा एन0सी0आर0 मे निरोधात्मक कार्यवाही करें ।
6- बीट प्रणाली तथा डीजिटल वालिटियर ग्रुप को प्रभावी बनाने संबंध में भी निर्देश दिये गये ।
7- भूमि विवाद प्रकरण सम्बन्धी प्रा०पत्रों में राजस्व विभाग से सामजस्य स्थापित कर , निस्तारण कार्यवाही निर्धारित अवधि के अन्दर कराना सुनिश्चित करे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं