ज़रा इधर भीपुलिस लाईन स्थित जिम-योगा सेन्टर व अतिथिगृह का किया गया उद्घाटन-राजेश अग्रवाल,...

पुलिस लाईन स्थित जिम-योगा सेन्टर व अतिथिगृह का किया गया उद्घाटन-राजेश अग्रवाल, वित्तमन्त्री

आज दिनांक-11-02-2018 को राजेश अग्रवाल, वित्त मंत्री, उ0प्र0 द्वारा पुलिस लाईन स्थित वेलनेस सेन्टर (जिम व योगा सेन्टर) व अतिथिगृह का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मन्त्री ने पुलिस लाईन में बने अतिथिगृह व जिम-योगा सेन्टर के नवीकृत भवन का विधिपूर्वक उद्घाटन किया गया।
उक्त अवसर पुलिस अधीक्षक महोदय ने मन्त्री को पुराने व नवीकृत भवनों के संग्रहित फोटोग्राफ भी दिखाये। इसके साथ ही मन्त्री ने जिम सेन्टर में विभिन्न उपकरणों का परीक्षण भी किया तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आमजन की सुरक्षा व कानून-व्यवस्था के साथ ही पुलिस कर्मियों के वेलफेयर हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना भी की गयी।
उक्त जिम-योगा सेन्टर तथा अतिथिगृह हेतु पुलिस अधीक्षक ने जिम व अतिथिगृह के भवन को नवीकृत कराते हुये जिम सेन्टर में खराब पड़े सभी उपकरणों की मरम्मत कराये जाने हेतु पूर्व में ही निर्देश दिये गये थे। उक्त जिम-योगा सेन्टर के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में सुदृढ़ सुरक्षा/कानून-व्यस्था बनाये रखने व अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण रखे जाने हेतु जनपद के समस्त पुलिसकर्मी मानसिक एवं शारीरिक रूप से सदैव स्वस्थ रहें। इसके लिये पूर्व में ही जिम की व्यवस्था की गयी थी किन्तु उपकरणों के खराब हो जाने के उपरान्त किसी भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिसपर पुलिस लाईन के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय ने उक्त जिम की मरम्मत व योगा सेन्टर हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया था। उक्त जिम व योगा सेन्टर में जिम प्रशिक्षक अखिलेश दूबे व योग प्रशिक्षक निर्भय मिश्रा पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित करते हुये शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।
उद्घाटन के दौरान मन्त्री ने नारी सम्मान एवं सुरक्षा विषय पर महिलाओं एवं छात्राओं को जागरूक बनाये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से बनवाये जा रहे सूचना/जागरूकता होर्डिंग का भी अवलोकन करते हुये सराहना भी की गयी तथा नारी सुरक्षा और सम्मान और प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण के आने वाले अतिथियों हेतु बनाये गये अतिथिगृह के नवीकृत भवन का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मन्त्री ने पुलिस अधीक्षक द्वारा किये जाने वाले प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि जनपद मीरजापुर में आम जन की सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु आप द्वारा किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है।

उक्त अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, प्रियंका निरंजन मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर, अजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, संजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, बृजेश कुमार त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी सदर, मुनीब राम सहायक रेडियो अधिकारी, इन्द्रनाथ त्रिपाठी प्रतिसार निरीक्षक मीरजापुर, प्रभारी निरीक्षक को0शहर रमेश यादव, थानाध्यक्ष को0कटरा श्रीकान्त राय, प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक को0देहात संजय कुमार राय, मनोज कुमार ठाकुर प्रभारी यातायात, विजयशंकर सिंह पीआरओ एसपी मीरजापुर, प्रवीण कुमार सिंह पीआरओ एसपी मीरजापुर सहित काफी संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण तथा पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं