समाचारपुलिस व महिलाओ ने मिलकर बनवाया अवैध दारु का दरिया -MIRZAPUR

पुलिस व महिलाओ ने मिलकर बनवाया अवैध दारु का दरिया -MIRZAPUR

छानबे समूह की महिलाओं के आगे अबैध शराब बनाने वालो में मचा हड़कम्प। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के तिनपौलिया विजयपुर मे अवैध शराब की संचालित भट्टियो को राष्ट्रीय आजीविका मिशन पियरी भीट की की सैकडो महिलाओ ने बुधवार की सुबह ७बजे पहुच कर भट्ठिया व लहन नष्ट कर दिया ।इस दौरान अवैध शराब व्यवसाय से जुडी महिलाओ व समूह की महिलाओ से मारपीट भी हुई ।
हरियाली आजीविका मिशन समूह सखी अर्चना देवी पडोसी गाव पियरी भीट की है ने बताया कि वर्षो से तिनपौलिया विजयपुर मे दर्जनो अवैध शराब की दुकाने चल रही है ।और जहरीली शराब बनती है ।जिससे गाव के बच्चे व युवा नशाखोरी के कारण आये दिन घर मे महिलाओ के साथ मारपीट करना व अशांति फैलाना जैसी घटना आम बात हो गई है ।दिनभर काम की मजदूरी शराब केदुकान पर देने से हालात खराब होती जा रही है ।पडोसके गांव मे चल रही अबैध भट्ठियांलोगो को बर्बाद कर रही है
इस लिए समूह कि लगभग 125महिलाओ ने एक साथ अवैध शराब की दुकाने स्वयं बंद कराने का निर्णय लेकर तिनपौलिया पहुच कर भट्ठी व लहन को नष्ट कर दिया इस दौरान शराब के व्यवसाय से जुडी महिलाओ से मारपीट भी हुई ।लेकिन घटना स्धल से हीं पीआरवी और गैपुरा चौकी प्रभारी को सूचना दी ।मौकेपर पहुची पीआरवी व चौकीप्रभारी अश्विनी त्रिपाठी ने समूह की महिलाओ का सहयोग का आश्वासनदिया और तुरंत अन्य घरो मे छापेमारी कर लहन वशराब बनाने के उपकरण को नष्ट कर दिया ।इसी दौरान सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर बृजेश तिवारी भी पहुच गये । समूह की महिलाऐ तब वापस हुई जब क्षेत्राधिकारी ने आश्वस्त किया कि शराब किसी कीमत पर नही बनने दिया जायेगा।और ब्यवसायियोपर कडी कार्यवाही की जायेगी ।
इस घटना से क्षेत्र मे नशाखोरी व शराब बंदी को लेकर महिलाओ के इस अभियान से प्रसन्नता है।महिलाओ एवम् पुलिस के द्वारा
की गई कार्यवाही कर जहा बहाया वहां बन गया छोटा दरिया| 100लीटर तैयार शराब 1200लीटर अर्ध निर्मित व शराब बनाने का उपकरण बरामदगी के साथ ही काफी मात्रा मे लहन नष्ट किया गया है । क्षेत्राधिकारी नगर बृजेश त्रिपाठी भी मौके पर मौजूद थे ।उन्होने बताया कि यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किया गया है ।हलाकि पुलिस के सही समय पर पहुच जाने से अवैध दारु बनने की विरोध कर रही महिलाओ का मनोबल ऊंचा हो गया और उनको कामयाबी मिली जिससे आस पास के लोग राहत महसूस करते देखे गए है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं