मिर्ज़ापुर-मुसलाधार बारिश के कारण पहाणी क्षेत्रों से भारी जल बहाव से उत्पन्न बाढ द्वारा अकोढी-बबुरा-जोपा मार्ग पर बना पुल बह गया जिसके फलस्वरूप क्षेत्र के कुल बारह गाँवों का संपर्क टूट गया है.नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र मौके पर पहुँचकर व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाकर मुआयना किया तथा पुल निर्माण हेतु शासन को पत्र लिखा.
पुल निर्माण हेतु शासन को पत्र लिखा,-रत्नाकर मिश्रा
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5