समाचारपुश्तैनी मकान का जीर्णोद्धार कराया गया है- ग्राम प्रधान

पुश्तैनी मकान का जीर्णोद्धार कराया गया है- ग्राम प्रधान

मिर्जापुर-चील्ह थाना क्षेत्र के मुगल पट्टी के ग्राम प्रधान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राजनीतिक द्वेष भावना से प्रेरित होकर कुछ प्रतिद्वंदी गांव के विकास व प्रधान के साथ अनावश्यक कागजी कार्यवाही करके लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं| उनके ऊपर जमीन कब्जा के लग रहे आरोप को सिरे से खारिज करते हुए प्रधान मोहन गौड ने बताया की जिस जमीन पर व जिस मकान पर वह रह रहे हैं वह उनको उनके पिता ने सरकारी आवास में बनवाया था क्योंकि मकान जर्जर हो चुका था लिहाजा उसका नवीनीकरण कराना आवश्यक था यदि उस मकान का नवीनीकरण न करा जाता तो उसमें दबकर बड़ा हादसा हो सकता था और मकान का नवीनीकरण कराने के उपरांत विपक्षियों द्वारा नवीनीकरण को बेवजह मुद्दा बनाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि उस पर एसडीएम सदर मिर्जापुर के द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट भी दे दी गई है और उस रिपोर्ट में साफ तौर पर लिखा गया है कि आराजी नंबर 124 में पुश्तैनी मकान का जीर्णोद्धार ही कराया गया है उसके बावजूद भी विपक्षियों के द्वारा लोगों को दिग्भ्रमित कर गलत सूचनाएं दे कर प्रधान को आतंकित व भय में रखकर गांव के विकास को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है जिसको क्षेत्र की जनता बिल्कुल पसंद नहीं कर रही है मौके पर मौजूद देवानंद यादव वह हरिराम गौंड आदि लोगों ने ग्राम प्रधान को बदनाम करने की कुचेष्टा पर चिंता जाहिर किया है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं