समाचारपूरा छेत्र अंधेरे में रहा-mirzapur

पूरा छेत्र अंधेरे में रहा-mirzapur

छानबे। 5एम बी ए ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के चलते तीन दिन से पूरा छेत्र अंधेरे में रहा। फाल्ट तो ठीक कर ठीक हो गया परन्तु ओवर लोड होने के कारण तीनो फीडर एक साथ नही चल सकता इस लिए दो फीडर बिजयपुर व महुआरी एक साथ और बिरोही फीडर शिफ्ट के अनुसार चलेगा । जबकि एक 5 एम बी ए का एक और ट्रांसफार्मर आकर लगभग दो माह से रक्खा है ।जे ई रमन चतुर्वेदी के अनुसार अगर जब तक दूसरा ट्रांसफार्मर नही लग जाता है तब तक दो दो घंटे के क्रम से चलाया जाएगा । जिससे ग्रामीडो में काफी आक्रोश देखा जा रहा । आने वाले दो चार दिन बाद दीपावली का त्यौहार आने वाला है त्योहार को देखते हुए ग्रामिड त्यौहार के पहले 5 एम बी ए का ट्रांसफरमर लगवाने की मांग की है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं