समाचारपूरी ताकत लगाकर लोगों के पास पहुंचाई जाएगी खाद्य सामग्री-रंजीत यदुवंशी

पूरी ताकत लगाकर लोगों के पास पहुंचाई जाएगी खाद्य सामग्री-रंजीत यदुवंशी

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
करोना वायरस संक्रमण के चलते लाक डाउन के दौरान तमाम समस्याओं का सामना आम जनमानस को करना पड़ रहा है ।कम से कम दिक्कत लोगों को उठाना पड़े इसके लिए निरंतर तमाम स्वयंसेवी संगठन और राजनीतिक दल निरंतर लोगों की मदद कर रहे हैं ।उसी कड़ी में विश्व हिंदू जागरण परिषद के जिला अध्यक्ष रंजीत यदुवंश ने कांशीराम शहरी आवास विसुंदरपुर में जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित किया। टीम के पहुंचते ही लोग एकत्रित हो गए लेकिन सोशल डिस्टेंस का हवाला देते हुए सभी को दो दो गज की दूरी पर रहने को कहा गया ।मौके पर चौकी प्रभारी फत हा एके सिंह भी मौजूद रहे। चौकी प्रभारी की मदद से बारी-बारी से सभी को राहत सामग्री का पैकेट दिया गया । रंजीत यदुवंश ने बताया की यथासंभव लोगों की मदद निरंतर की जाती रहेगी साथ ही साथ लोगों से घरों में रहने की अपील किया गया, और कहा गया कि लाक डाउन के नियमों का पूरा पूरा लोगों को पालन करना चाहिए जिससे हमारा जिला कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त रहें ।नगर महामंत्री राजवीर सिंह, नगर मीडिया प्रभारी विनायक यादव, राजपति, बंटी आदि लोग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं