समाचारपूर्व मंत्री के निधन से सपाइयों में शोक की लहर

पूर्व मंत्री के निधन से सपाइयों में शोक की लहर


मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,

पूर्व मंत्री के निधन से सपाइयों में शोक की लहर
—————————————
मिर्ज़ापुर । 22 मई । पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन रुद्र प्रसाद सिंह उर्फ रुद्र बाबू ,के निधन से समाजवादी पार्टी में शोक छा गया । सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा -“रुद्र बाबू एक सच्चे समाजवादी नेता थे ,उनके विचार एवम सिद्धान्त में समाजवाद की की झलक हमेसा दिखती थी ।उन्होंने कहा कि रुद्र बाबू काफी कर्मठ ,ईमानदार व जुझारू नेता थे जिनके असमय चले जाने से हम सबकी अपूर्ण क्षति हुई है।
शोक व्यक्त करने वालो में पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव के अलावा ,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष प्रभावती यादव , जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, रमेश ओझा,संजय यादव, रविन्द्र सोनकर, बब्बू यादव,इंद्रजीत पांडेय,सलीम बादसाह ,सुरेश मौर्या, लकी यादव,लवकुश, भानु आदि लोग शामिल है ।
—————
उपरोक्त घटना पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने भी शोक व्यक्त किया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं