समाचारपूल बनाए जाने के लिए नगर विधायक ने उप मुख्यमंत्री को लिखा...

पूल बनाए जाने के लिए नगर विधायक ने उप मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मिर्जापुर नगर विधानसभा के विधायक रत्नाकर मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्या को पत्र लिखकर पुल की मांग की है।
जारी पत्र के मुताबिक नगर विधायक ने लिखा है कि मीरजापुर माँ विंध्यवासिनी की नगरी है यहाँ पूरे देश से श्रद्धालुओं का लगातार आवागमन बना रहता है ।परन्तु धाम में पहुंचने के लिए पूर्वाचल को जोड़ने वाला एक मात्र साधन शास्त्री सेतु ही है , जो अब अपनी उम्र पूरी कर चुका है । जो अब जर्जर हो चुका है और कोई बड़ी घटना कभी भी घट सकती है । शास्त्री पुल पर हमेशा जाम की स्तिथी बनी रहती है । जिससे जनपद के व्यापारियों और दर्शनार्थियों में आक्रोश लगातार व्याप्त होता जा रहा है। जिससे हमारी सरकार के कार्य की उपेक्षा हो रही है। औराई से मिर्जापुर आने वाली रोड चार लेन है लेकिन पूल सिर्फ दो लेन की ही है जो जाम का प्रमुख कारण है ।कमजोर पुल जाम और कम लेन होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है ।समस्याओं के निराकरण के लिए चार लेन का नया पुल शास्त्री ब्रिज के बगल में और एक पुल गोपीगंज रामपुर घाट पर अति आवश्यक है ।इसके बन जाने से आवागमन बट जाएगा और समस्या का हल बहुत अधिक समय के लिए हो जाएगा।बताया गया है कि नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा की तरफ से यह पत्र फरवरी माह के शुरू में ही लिखा गया था । नगर की समस्याओं को समय रहते नगर विधायक के द्वारा उठाया गया यह कदम जल्दी ही अंजाम तक पहुंचेगा ऐसी इच्छा लोगों के द्वारा भी किया जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं