समाचारपेंटिंग की बारीकियों के गुर भी बताये-मिर्ज़ापुर

पेंटिंग की बारीकियों के गुर भी बताये-मिर्ज़ापुर

चित्रकला कार्यशाला में आज राष्ट्रीय चित्रकला प्रमुख सुनील विश्वकर्मा, काशी प्रांत के अध्यक्ष प्रणाम सिंह (सेवानिवृत्त प्रमुख-फाइन आर्ट्स, BHU) एवं आइफा के निदेशक अवधेश सिंह ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर शिविर में आये बच्चों की प्रशंसा की। पेंटिंग की बारीकियों के गुर भी बताये।मीरजापुर | कलाओं में चित्रकला वह विधा है जो इंसान को चारों पुरुषार्थ अर्थात धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष प्रदान करता है | यह कला साधक को पद, प्रतिष्ठा और पैसा भी प्रदान करता है | उक्त विचार काशी विद्यापीठ ललित कला संकाय प्रमुख एवं संस्कार भारती के राष्ट्रीय चित्रकला प्रमुख डॉ० सुनील कुमार विश्वकर्मा ने संस्कार भारती की जिला इकाई के कार्यशाला में व्यक्त किया | प्रतिभागियों को बीएचयू कला संकाय के सेवानिवृत प्रोफ़ेसर विश्व प्रसिद्ध कलाकार प्रणाम सिंह ने चित्रकला की बारीकियों को समझाते हुए नारी शक्ति का चित्र बनाया | उन्होंने बच्चों के मेहनत और प्रतिभा को खूब सराहा

नगर के बल्ली का अड्डा मोहल्ला स्थित प्लेवे स्कूल परिसर में आयोजित द्वादश दिवसीय कार्यशाला में डॉ० सुनील ने कहा कि चित्रकला ही वह विधा है जो पांच मिनट की मेहनत का पांच करोड़ दिला सकती है | बदलते परिवेश में फाइन आर्ट की मांग हर सेक्टर में बढ़ा है | कहा कि ऊर्जा का माध्यम सूर्य है, जिसकी प्रकाश रश्मियों से निकलने वाले रंगो का हम सब के जीवन में विशेष महत्व है | हरा रंग का सम्बन्ध हृदय से, नीला का रक्त प्रवाह से तो गुलाबी का नाता उदर से जुड़ा हुआ है | आइफा के निदेशक अवधेश सिंह ने बच्चों की कलाकृति की सराहना करते हुए कहा कि कला जीवन से जुडी हुई चीज है | यह कही से लाना नहीं पड़ता यह तो हमारे इर्दगिर्द ही है इसी को कलाकार अपनी उंगलियों से ज्वलंत स्वरूप प्रदान करता है | सच्चे चित्रकला साधक की अलग ही पहचान होती है |

इसके पूर्व प्रोफ़ेसर प्रणाम सिंह ने बच्चों के द्वारा बनायी गयी कलाकृतियों का निरीक्षण किया | उन्होंने बच्चों के लगन और कलर की पहचान की सराहना करते हुए कहा कि अब कहने का नहीं अपितु मीरजापुर की छिपी प्रतिभाओं को तराश कर कुछ करने का वक्त है | कार्यक्रम में कला साधक पंकज सिंह, प्रो० पवनेन्द्र तिवारी, अश्वनी तिवारी, संस्कार वर्मा, श्यामसुंदर दुबे, दीपशिखा दुबे तिवारी, विंध्यवासिनी प्रसाद केसरवानी,संदर्भ , अरविन्द केसरवानी, गोपालजी , विनोद सिंह, आरती अवस्थी, दिव्यांश आदि उपस्थित थे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं